Sun. Sep 28th, 2025

झारखंड के रामगढ़ में मशरक निवासी की सड़क दुघर्टना में मृत के परिजन को सीओ ने सौपा 4 लाख का चेक

Share this News

मशरक सीओ ने बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से झारखंड के रामगढ़ में ट्रक दुर्घटना में मृत ट्रक मालिक को मुवाअजा के रूप में चार लाख का चेक सौंपा। मामले में कवलपुरा मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कवलपुरा गांव निवासी स्व राकेश सिंह की कोरोना काल में लाॅक डाउन में झारखंड से ट्रक से घर आने के दौरान कोडरमा घाटी में ट्रक दुर्घटना में मौत हो गई जिसमें उनकी मौत हो गई। परिजनों में मृतक कमाउ सदस्य था। वही सड़क दुघर्टना में सरकार द्वारा मृत के परिजन को चार लाख का मुआवजा दिया जाना था। जिसमें कागजी कार्यवाही करवातें हुएं मृतक के पत्नी रानी देवी को चेक सौंपा गया।