Fri. Mar 29th, 2024

बिहार: जिओ फाउंडेशन के तत्वधान में चलाई जा रही सहायतार्थ कार्यक्रम

Share this News

सोनू सिंह की रिपोर्ट

“रोटी बैंक पटना”आज असहाय बेघर ,रोड पर जीवन यापन कर रहे जरूरतमंद 250+ से ज्यादा दरिद्र नारायण को भोजन वितरण की गई । बापू सभागार भवन, ज्ञान भवन, एवं गांधी मैदान की गोलार्ध, साथ ही साथ पटना आकाशवाणी के सामने, मौर्या होटल के सामने, एवं एग्जीबिशन रोड। भोजन कराई गई। कार्यक्रम के संचालक सन् ऑफ गोस्वामी योगी राज आर्यन गिरि ने कहा, सेवा ही धर्म है मानव सेवा से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं सावन महीने में आप जितना भी दान, करते है अन्य माह से ज्यादा लाभ होता है। खास कर सावन महीने में शनिवार के दिन दवाइयां और कपड़े दान करना चाहिए। ध्यान रहे कपड़ा और दवाइयां किसी रोगी को ही दान करें। ऐसा करने से आप रोगमुक्त रहेंगे।

आज का मुख्य अतिथि सिवान से आए राहुल गिरि, ने कहा गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं, साथ ही साथ कार्यक्रम का विशिष्ट अतिथि (कमांडेंट)अभिषेक जी ने कहा, अकेले चले थे हम आज करवा नजर आ रहा है, सेवा की भावना युवाओं में जागृत हो रही है यह  की उपलब्धि है “रोटी बैंक पटना” की इस मौके पर कार्यक्रम में, अकाश चौरसिया, रंजीत कुमार सिंह, रामेंद्र पांडे, अनल कुमार पांडे, पंचम कुमार, रमेश पांडे, सुनील कुमार यादव, दीनबंधु कुमार यादव, आदि उपस्थित थे।