जीविका दिदीयों ने संभाली रसोई का जिम्मा
जीविका दिदीयों ने संभाली रसोई का जिम्मा
रिपोर्ट – रितेश हन्नी
सहरसा सदर अस्पताल में जिलाधिकारी के आह्वान पर आज जीविका दीदियों के द्वारा अस्पताल में आए मरीजों के लिए रसोई केंटिग का उद्धघाटन उप विकाश आयुक्त राजेश कुमार सहित अन्य ने सामुहिक रूप से फीता काटकर व दीप जलाकर किया। मौके पर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार ने बताया मरीजों का शिकायत था कि अस्पताल में खाना सही नहीं मिल रहा है। ये हमलोगो के लिए एक बड़ी चैलेंज बनी हुई थी कोई भी काम नहीं ले रहा था। जिसके बाद जिलाअधिकारी के पहल पर जीविका दीदीयों से बात की गई जीविका दीदीयों ने स्वीकार किया और रसोई केंटिंग का जिम्मा जीविका दीदीयों ने संभाली। मैं सभी जीविका दीदीयों से उम्मीद करता हूं कि सभी मरीजों को अच्छा एवं स्वच्छ खाना उचित मूल्य पर मिलेगा।
BYTE — *राजेश कुमार — उप विकास आयुक्त – सहरसा*
