
ठंड व कोहरे में वाहन चलाने में बरतें सावधानी: थानाध्यक्ष

ठंड व कोहरे में वाहन चलाने में बरतें सावधानी: थानाध्यक्ष
बी.बी.एन-डेस्क
मशरक (सारण) ठंड और घने कोहरे के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने थाना क्षेत्र के लोगों से अपील किया कि ठंड के मौसम को देखते हुए किसी भी यात्रा के दौरान पूरी सतर्कता और सजगता से निकलें। कोई भी वाहन चलातें समय यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षा ही आपके परिवार की खुशहाली हैं।वही वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मरीजों के मद्देनजर अभी मास्क ही सबसे बड़ी दवाई हैं।इसका अभी तक कोई दवा नही बनी है इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा सतर्क रहें। थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के
प्रबुद्ध लोगों से आग्रह किया है आप अपने आसपास और घर के युवाओं को जागरूक करें कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेमलेट का इस्तेमाल करतें हुए सड़कों पर यातायात नियमों का पालन करतें हुए ही वाहन चलाए। ग्रामीण सड़क हो या थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-90 और 73 पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों के चालक को स्पीड नियंत्रण पर ख्याल रखना है।खासकर कोहरे की धुंध में लाइट डिपर जलाकर ही सफर करें।यदि आप दो पहिया वाहन से लहेरिया कट चलातें हैं तो आपकों यह महंगा पड़ सकता है। बाइक चलातें समय हेमलेट, मास्क,ग्लबस,जूते, गर्म कपड़े का इस्तेमाल आवश्यक है। उन्होंने थाना क्षेत्र के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि वे अपने गांव समेत पंचायत के सभी इलाकों के लोगों को ठंड के दिनों में वाहन चलाने में और कोहरे में सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की जागरूकता
पैदा करें। वही पंचायत के हर लोगों को जागरूक करके बताएं कि ठंड में किसी भी प्रकार की अवांछनीय तत्वों की गतिविधियों की जानकारी होते ही थाना पुलिस को इसकी जानकारी जरुर दें।साथ ही थाना क्षेत्र में आप यदि बिना परिचय के फेरी वाले को किराये पर न दें। दो पहिया और चार पहिया वाहन की सुरक्षा के लिए आप हमेशा सजग और सतर्क रहें जहां भी वाहन लगाएं उसकी सुरक्षा के प्रति सजग रहें।