Fri. Mar 29th, 2024

जन अधिकार छात्र परिषद ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा

Share this News

छपरा:- जन अधिकार छात्र परिषद ने कुलपति को पत्र सौंपा कर मांग किया ।जिसमे विवि अध्यक्ष पवन गुप्ता और छात्र नेता वासु विकास ने कहा कि स्नातक सत्र 2015-2018 2016-19 की फाइनल परीक्षा में इतिहास जो दिनांक 19 /01/ 2020 को पूर्व निर्धारित तिथि थी परंतु मानव श्रृंखला के कारण परीक्षा तिथि में फेरबदल विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किया गया जिसकी अधिकारिक जानकारी न होने के कारण और सभी कॉलेज प्रशासन की मिलीभगत से परीक्षा तिथि को स्वयं निर्धारित कर दिनांक 20/01/2020 को ही ले लिया गया जिसका निर्धारित परीक्षा तिथि 21/01/2020 को था जिसके कारण सैकड़ों छात्र की परीक्षा से वंचित हो गए है। विश्वविद्यालय प्रशासन से जन अधिकार छात्र परिषद मांग करता है छात्र के भविष्य को देखते हुए पुनः परीक्षा तिथि घोषित कर परीक्षा अविलंब ली जाए।
वही छात्र नेता वासु विकास ने कहा कि पीआर कॉलेज सोनपुर मे जब छात्र स्थगित परीक्षा के बारे मे जानकारी लेने गए ,तो कॉलेज प्रशासन द्वारा मारपीट की गई ।जो की निंदनीय है।छात्र परिषद इसका पुरजोर विरोध करता है।और विवि प्रशासन से मांग करता है।कि परीक्षा लेने के साथ ही मारपीट मे जाँच कर दोषियो पर कड़ी से कड़ी कारवायी की जाए।ताकि भविष्य मे छात्रो के साथ ऐसी बर्ताव न हो

प्रतिनिधिमंडल
(1)जेपी विवि अध्यक्ष- पवन गुप्ता
(2)छात्र नेता-वासु विकास
(3)राहुल श्रीवास्तव
(4)आनंद यादव
(5)रंजीत सिन्हा

उपस्थिती:-राहुल कुमार,मोनु श्रीवास्तव,ई़ दिपक कुमार,ई़ राजेश्वर राय,सचिन कुमार,अभिषेक विद्धाथी।आदि।