Wed. Apr 24th, 2024

कुलपति का पुतला दहन

Share this News

आरएसए के कार्यकर्ताओं के द्वारा नगरपालिका चैक छपरा पर जय प्रकाश विश्विद्यालय के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन करने के बाद संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के इतिहास में सबसे अराजक कुलपति प्रोफेसर डाक्टर हरिकेश सिंह है। कुलपति के आचरण के वजह से यहां के छात्र-छात्राएं आर्थिक दोहन का शिकार हुए। इसके इर्द-गिर्द दलाल टाइप लोगों का जमावड़ा लगा रहा। कल इनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है सारण प्रमंडल के तमाम छात्र-छात्राएं कार्यकाल समाप्त होने के बाद गंगाजल सभी महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय कैंपस में डालकर शुद्ध करेगी। इस कुलपति के वजह से डेढ़ साल तक कोई भी एग्जाम नहीं हुआ। संगठन के लगातार आंदोलन के बाद 67 परीक्षाएं आयोजित की गई। जिसका वह गलत तरीके से श्रेय ले रहे हैं। संगठन राज भवन से मांग करती है कि जो संगठन के द्वारा पिछले दिनों इनके घोटाले के सबूत के साथ सौंपा गया था। उस मामले में जल्द से जल्द प्राथमिकी दर्ज कर ऐसे भ्रष्ट कुलपति को जेल के सलाखें भिजवाने का निर्णय ले अन्यथा संगठन के कार्यकर्ता 1 सप्ताह के अंदर उस मामले में पटना हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर इनके भ्रष्ट आचरण के लिए एवं कमीशन के रूप में लाखों रुपया लेने के लिए इन पर कानूनी करवाई कराने के लिए न्यायालय जाएगी। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से अभिषेक यादव उर्फ सोनु राय, पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष गुलशन यादव, राम जयपाल महाविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह सहसंयोजक विशाल सिंह, प्रमेंद्र कुमार सिंह सौरभ कुमार गोलु राहुल राय गोलू कुमार, विकास सिंह सेंगर पूनम कुमारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे