Thu. Apr 25th, 2024

लालू जी के 74 वे जन्मदिन को राजद ने मनाया सामाजिक न्याय सद्भावना दिवस के रूप में

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार के पूर्व चर्चित रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव जी का जन्मदिन आज पूरे बिहार में जोर-शोर से मनाया जा रहा है ! राजद कार्यकर्ताओं और नेता गन लालू जी के जन्मदिवस पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए ! इस क्रम में लोगों ने कई जगह केक काटा तो कई जगह गरीबों को भोजन कराया । इस क्रम में मढौड़ा विधायक जितेन्द्र राय और युवा राजद जिला , सारण अध्यक्ष मशकुर खान ने खैरा भट्टी स्थित राजद कार्यालय पर केक काटा और दलितों और गरीबों को भोजन खिलाए कराया । विधायक जितेन्द्र राय  ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव गरीबों के मसीहा और गरीबों के नेता है । हम उनके लंबी और स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए आज उनका जन्मदिवस “सामाजिक न्याय सद्भावना दिवस ” के रूप में यह मना रहे हैं । हम चाहते हैं कि लालू जी लंबी उम्र तक हम सभी के साथ रहे और हमारा मार्गदर्शन करतेे रहे। राजद कार्यकर्ता राज्य की जनता के लिए हर पल खड़ी रहेगी ।

बढ़ती महंगाई के संदर्भ में माननीय विधायक ने कहा की सरकार को अति शीघ्र इस पर विचार करना चाहिए और जल्द से जल्द महंगाई को नियंत्रित करना चाहिए ।कोरोना के संदर्भ में उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में जिन लोग कि कोरोना के कारण मौत हुई है , उसकी सही से जांच कराएं और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा ,आर्थिक राशि के रूप में उपलब्ध कराया । अभी वर्तमान में जो डाटा सरकार के पास है वह सही नहीं है।