
लॉकडाउन में हथुआ प्रखंड के गरीबोंं के सहारा बना बजरंग दल

अर्जुन सिंह की रिपोर्ट
गोपालगंज / हथुआ : आज कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन है लॉकडाउन में देहाड़ी मजदूर के रोजगार छीन गया है . देहाड़ी मजदूर सहित छोट व्यवसायी लोग अब लॉकडाउन के चलते भुखमरी के स्थिति पैदा हो गया है समाजसेवी लगतार गरीब असहाय लोग के सेवा में जुटे है इसी बीच हथुआ प्रखंड के नयागांव निवासी बजरंग दल के सदस्य सोनू बाबा भी लॉकडाउन में लगतार गरीब और जरूरतमंद के सेवा में लगे है। उनहोंने ने कहा की विकट स्थिति में लोग के सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है . हर रोज टीम के अलग – अलग सदस्य के द्वारा अलग – अलग जगह पर लगतार जरूरतमंद लोग के बीच राशन , सहित जरूरी समान पंहुचाया जा रहा है सहयोगी मित्र अजय सिंह, राजन प्रसाद, संजय प्रसाद,अक्षय सिंह राजपूत, सगर बेदर्दी, राजा बाबू आदि शामिल थे