
लॉकडाउन से कोरोना पर लगी लगाम, 17 से घटकर 12 प्रतिशत हुई संक्रमण

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट
मशरख-लाॅकडाउन से हो रहे फायदों के बारे में बताते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बनियापुर के पूर्व विधायक श्री तारकेश्वर सिंह ने कहा “ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मोदी सरकार शुरुआत से ही सजग है और बड़े-बड़े फैसले ले रही है. सरकार की तत्परता से एक तरफ जहां मरीजों के इलाज के लिए हर तरह की सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं, वहीं लोगों को कोरोना की चपेट में आने से बचाने के लिए जनता कर्फ्यू, लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे मुश्किल कदम भी उठाए गयें हैं. सरकार के प्रयासों का असर अब साफ़ दिखने लगा है. सरकार द्वारा उठाये गये क़दमों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण माने जा रहे लॉकडाउन ने 18 दिनों का एक अहम पड़ाव पार कर लिया है. इस दौरान कोविड के मामले 600 से बढ़कर करीब 4,800 तक पहुंचने को हैं, लेकिन मामलों के बढ़ोतरी दर में कमी आई है. लॉकडाउन शुरू होते वक्त संक्रमण की रफ्तार प्रतिदिन 17 प्रतिशत थी, जो इन 14 दिनों में घटकर 12 प्रतिशत पर आ गई है. संक्रमण की दर में कमी आना लॉकडाउन का सार्थक होना है. गौरतलब हो कि जिन देशों में संक्रमण बढ़ा है, वहां मामले रोजाना 50 से 100 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़े हैं, लेकिन भारत सरकार द्वारा उठाये जा रहे क़दमों ने देश में कोरोना को पूरी तरह थाम रखा है.”
श्री सिंह ने कहा “अगर तब्लीगी जमात की घटना नहीं हुई होती तो कोरोना और काबू में होता. अगर इनके अतिरिक्त मामले सामने न आए होते तो देश में कोरोना मामलों की दर प्रति 7.4 दिन होती. गौरतलब हो कि एक से तीन अप्रैल तक कोरोना संक्रमण के 1,162 नए मामले सामने आए, इनमें 56 प्रतिशत (647) तबलीगी जमात से संबंधित थे.”
श्री सिंह ने कहा “ लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर मोदी सरकार काफी फिक्रमंद है. आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंत्रियों और अधिकारियों का समूह बनाकर हालात पर पैनी नजर रखे हुए हैं. इसका सकारात्मक असर भी दिखाई दे रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार आगामी सप्ताह में संक्रमण की दर में और गिरावट होगी.”