
पांच पंचायतो में खाद्यान का हुआ वितरण

नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट
बनियापुर (सारण) बनियापुर विधान सभा के विभिन्न पांच पंचायतो में जद यू राज्य परिषद सदस्य व् पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा के सौजन्य से जद यू कार्यकर्ताओ द्वारा जरूरतमन्दों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
इस संबंध में श्री ओझा ने बताया कि अब हम सब कोरोना महामारी के भयानक दौड़ से गुजर रहे है।इस संकट की घरी में 21 दिन के लम्बे लॉक डाउन में गरीब मजदूरो की स्थिति गम्भीर हो गयी है।हमारी कोशिश है हमारे गरीब मजदूर भाई का कोई परिवार भूखे न सोए इसके लिए निरन्तर हमारा प्रयास लाक डाउन के प्रारम्भ से विधान सभा स्तर के 39 पंचायतो में जारी है।इस क्रम में आज पिठौरी कन्हौली पैग़म्बरपुर भुसाव मानोपाली पांचो पंचायतो में हमारे साथियो द्वारा घर घर पहचान कर खाद्य सामग्री साबुन दाल तेल आदि पहुंचाया जा रहा है।सभी प्रबुद्ध साथी आम जनता में सामाजिक दुरी बनाने,लाक डाउन का पालन करने के सन्देश देते लोगो को घरो में रहने का आग्रह कर रहे है।सारकारी निर्देश का अक्षरशः पालन किया जा रहा है वही सैकड़ो की संख्या में विभिन्न प्रदेशो में फंसे यवाओ के खाते में नगद राशि भेजी जा रही है।जो बाहर फसे है उन्हें व्ही सम्पर्क कर मदद पहुँचाई जा रही है।मौके पर पिठौरी में गोविंदा सिंह हरिहरपुर में जावेद इकबाल पप्पू पुछरी में पप्पू सिंह परमेश्वर महतो मानोपाली अभय सिंह बंगरा के माध्यम से सामग्री वितरण कराया गया।