Wed. Apr 24th, 2024

मदर इंडिया एकेडमी स्कूल में किया गया सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Share this News

मदर इंडिया एकेडमी स्कूल में किया गया सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

BBJ-Desk 

सारण, अर्जुन सिंह। मदर इंडिया एकेडमी डुमरी अड्डा एंव स्व राम प्रसाद सिंह एजुकेशनल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा विधायक प्रागंण में आयोजित सम्मान समारोह सह संस्कृति कार्यक्रम किया गया था। जिसके मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष सह भाजपा महामंत्री महिला मोर्चा प्रियंका सिंह , शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल, भाजपा नेता धिरज सिंह, मुखिया, मुन्ना राय, व विधालय चैयरमैन नवीन सिंह ने सामुहिक रुप से फिता काटकर विधिवत उद्घाटन किया ।

सम्मान समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अंशु सिंह ने कहा कि बच्चे का भविष्य शिक्षकों के हाथ में है। माता-पिता शिक्षक – शिक्षिका प्रबुद्ध नागरिक गुरु के आशीर्वाद से बच्चे अथक प्रयास से अच्छा परिणाम लाते हैं। सदैव विद्यार्थियों का विद्यालय परिवार सहयोग करते रहेगा। साथ ही साथ विद्यालय के चैयरमैन नवीन सिंह ने कहा कि हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा सदैव विभिन्न क्षेत्रों में भी सराहनीय कार्य करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। मार्गदर्शन व आशीर्वाद से विद्यार्थियों में काफी निखार आता है। समय-समय पर पढाई के अलावे जिला एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में भी सहभागिता सदैव विद्यार्थियों का रहता है। इस अवसर पर सभी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका एवं सम्मानित छात्र-छात्राएं अपने अनुभव एवं उदगार अन्य विद्यार्थियों के बीच प्रकट किए। इन बच्चों को किया गया सम्मानित शिवम कुमार, मंजित कुमार, मोहित कुमार, आदित्या कुमार व समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले दर्जनों समाजसेवी को भी सम्मानित किया गया।