Sat. Dec 13th, 2025

माइक्रो फाइनेंस बैंकिग से लोन लेने वाली महिलाओं को दो महीने का छूट मिले

Share this News

अर्जुन सिंह की रिपोर्ट

सीपीआईएम पटना जिला कमिटी के सदस्य सरिता पांडे ने निम्नलिखित प्रेस विज्ञप्ति जारी किया!

पटना जिला के अन्तर्गत सभी प्रखंड के अलावा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में माइक्रो फाइनेंस बैंकिग के तहत सभी गरीब महिलाओं को लोन दिया जाता है! कोरोना जैसे महाबिमारी से संघर्ष करने के लिए चल रहा है लॉक डाउन से सभी गरीबों का जीवन यापन में भारी प्रभाव पड़ा है! उनका अपना जीवन संभालने में काफी कठिनाइयां हो रही है, उन्हें राशन तक खरीदने में दिक्कत हो रही है! इस समय बैंक में मंथली रकम जमा करने में असमर्थ है और बैंक के एजेंट रकम लेने के लिए दवाब बनाया जा रहा है!
पार्टी ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग करती है कि फाइनेंस कंपनी पर गरीब महिलाओं पर दवाब देने पर रोक लगाई जाए तथा इस परिस्थिति में दो महीने का छूट दिया जाय!