Mon. Sep 29th, 2025

करेंट से मरे बच्चे के परिजनों को चार लाख का चेक दिये विधायक

Share this News

रिपोर्ट -रईस सुलेमान

सारण। जलालपुर प्रखंड के अंतर्गत अनवल पंचयात के पियानो गांव में मांझी विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय शंकर दुबे ने करंट से मरे बच्चे के परिजनों को चार लाख चेक दिया। मालूम हो कि करण कुमार राम की मौत पिछले वर्ष पानी मे नहाने की दौरान करंट लगने के कारण हो गया था। आज उनके परिजन चंद्रमा राम को चेक दिया गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में आपदा की राशि देने में किसी भी प्रकार के भेदभाव नहीं किया गया है पूरे बिहार भर में माझी विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा आपदा से प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया गया है। साथ ही साथ लद्दाक में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। मौके पर मनान खान,काली जी, जग्गा सिंह और भी कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।