Tue. Jan 14th, 2025

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में हर रोज हो रहे हैं शादी के रिश्ते तय

Share this News

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में हर रोज हो रहे हैं शादी के रिश्ते तय

सोनपुर। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला दिल मिलन, मन मिलन तथा शादी-विवाह तय करने का भी मेला बन गया है । 32दिनों तक लगने वाली मेला 13 नवम्बर से शुरू है लेकिन कार्तिक पूर्णिमा के दिन सर्वाधिक भीड़ दिन रात बनी रही। सड़क पर तील रखने का जगह नहीं। एक साइड से आने वाला का कतार तो दूसरी तरफ से जाने वाला का कतार दिखते बन रहा था।

इसी घकलम धकेल में अविवाहित लड़के लड़‌कियों की शादी भी तय होता रहा। एक अनुमान के अनुसार सिर्फ एक सौ लड़‌के और लड़कियों की शादी तय हुआ। देखा -देखी भी नदीघाट से लेकर मठ-मंदिरों में हुआ। इसमें लगे अभिभावको का कहना है कि इससे बेहतर मौका और क्या हो सकता है कि धर्म-कर्म और बाबा हरिहरनाथ के दर्शन और मेला देखने के साथ साथ शादी के लिए लड़‌की के देखन का काम भी कम खर्च में हो जा रहा है। हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला मे लड़का-लड़की के देखा -देखी का रश्म करने की प्रक्रिया पूर्व से तय कर लिया जाता है। बिच मेला में मीड़ भाड़ के माहौल में शादी तय भी हो जाता है और लोगों को जान- कारी भी नहीं होती हैं।

बाबा हरिहरनाथ मंदिर के द्वारा अर्चक आचार्य सुशिलचन्द्र शास्त्री एवं पवन बाबा ने बताया कि बाबा हरिहरनाथ मंदिर और सोनपुर मेला आस्था और श्रद्धा के साथ-साथ दो दिलों, दो परिवारों को जोड़ने का एक महत्वपूर्ण केन्द्र माना जाता है। श्रद्धालुओं में आस्था और विश्वास है कि जो शादी हरिहर क्षेत्र मेला तथा बाबा हरिहरनाथ मंदिर प्रांगण में तय होता वह कभी टूटता नहीं है।