Tue. Apr 23rd, 2024

सिविल सर्जन ने मशरक पीएचसी का किया निरीक्षण, वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश

Share this News

मशरक (सारण) सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बुधवार को मशरक पीएचसी का कोरोना वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में दवाओं एवं उपकरणों के रख-रखाव, साफ-सफाई, चिकित्सकों के उपस्थिति की जांच की। मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने का एकमात्र उपाय हैं वैक्सीन। इसलिए सभी कोविड से सुरक्षा के लिए वैक्सीन जरूर लें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों को कोरोना को लेकर तमाम तरह की सावधानियां बरतनी है। मास्क का इस्तेमाल नियमित करना है और दो गज की दूरी भी बनाकर रखनी है। मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। उन्होंने पीएचसी प्रभारी से टीकाकरण कार्यों की जानकारी ली और सीएस ने कहा कि हर हाल में शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करना है। इसमें सिविल सर्जन ने कहा कि पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन में तेजी के लिए आशा/आँगनवाड़ी सेविका/जीविका दीदी की विशेष मदद लेकर सभी को वैक्सीनेशन करना सुनिश्चित करेंगे।18 वर्ष से ऊपर के सभी को उनकी बारी आने पर वैक्सीन जरूर देना है। वही उन्होंने कहां कि वैसे इलाके जहां वैक्सीन देने में कोई परेशानी आ रही है वहा जागरूकता अभियान चलाकर आम लोगों में जो भ्रम है उसे दूर करना है। वही प्रचार के लिए गांवों में माईकिग करना सुनिश्चित करें और प्रखंड प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधी, सामाजिक कार्यकर्ता की मदद लेकर वैक्सीन सभी लोगों को जरूर दिलवाएं।

Latest News