Thu. Mar 28th, 2024

थानेदार ने दिया मानवता का परिचय, सिसई गाँव मे कराया मृत का दाह संस्कार

Share this News

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

मशरक (सारण मशरक थाना क्षेत्र के सिसई में हिंदू धर्म के परंपराओं के अनुसार आज भी कई ऐसे कार्य है जो सिर्फ घर के लोग या पड़ोसी ही करते हैं, लेकिन कोरोना बीमारी के भय से शहरो में तो छोड़िए गांवों में भी लोग मृत्यु होने पर गांव घर छोड़कर फरार हो जा रहे हैं। वही परिवार की सूचना पर मौके पर पहुंचे मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मानवता का परिचय देते हुए सभी भय से मुक्त होकर मृतक का दाह संस्कार कराएं। मामला है कि मशरक थाना क्षेत्र के सिसई गांव में दिलीप वर्मा (उम्र 56) की आकस्मिक मृत्यु हो गई। वही गांव में अफवाह फैल गई कि मौत कोरोना से मौत हुई है। जिससे आस पड़ोस और गांव के लोग कोरोना बीमारी के भय से गांव छोड़कर फरार हो गए। वही पड़ोसी भी दाह संस्कार में भाग लेने से इंकार कर दिए। मृतक के पुत्र के सामने पहले ही पिता की मौत से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, पर इस बड़ी विपता से तो उनकी जान ही निकल गई। पिता की मौत पर मां का रो रोकर बुरा हाल था। घटना की सूचना पर पहुंचे रिश्तेदार भी कोरोना के भय से डरे हुए थे। मौके पर पुत्र द्वारा उसने थानाध्यक्ष राजेश कुमार को फोन पर मामले की जानकारी दी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने फर्ज और मानवता का परिचय देते हुए सिसई गांव पहुंचे जहां मृत पिता का शव घर में पड़ा हुआ था और मां बेटा का रो रो कर हाल बुरा था। मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने गांव वालों के सामने मृतक के दाह संस्कार का मुद्दा रखा जिस पर गांव वालों समेत पड़ोसी भी पल्ला झाड़ लिए। तब थानाध्यक्ष ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल टीम बुलाकर मां बेटे का कोविड जांच कराया जिसमें जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्होंने गांव वालों को घंटों समझाया और स्वयं मृतक के शव को दाह संस्कार में मदद कर पिकअप वैन में रखकर दाह संस्कार कराया।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा सारण पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई थी जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए कोविड जांच कराकर लोगों में फैले भ्रम को दूर किया गया और दाह संस्कार करा दिया गया। थानाध्यक्ष ने गांव वालों को समझाया कि अफवाहों पर ध्यान नहीं देना हैं और जो भी किसी तरह का अफवाह फैला रहा है उसकी सूचना पुलिस को जरूर दें।