Tue. Dec 23rd, 2025

बंसोही के युवक को हृदय गति रूकने से मशरक पी एच सी में मौत

Share this News

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

मशरक( सारण):मशरक थाना क्षेत्र के बंसोही गांव निवाशी  55 वर्षीय अधेड़ मशरक पी एच सी में सुबह दिखाने के लिए आया था डॉक्टर से दिखाने के पहले ही अधेड़ को हृदय गति रुकने से अचानक मृत्यु हो गई परिजनों द्वारा रो रो कर बुरा हाल हो गया। परिजनों व हॉस्पिटल के कर्मियों द्वारा मशरक थाना पुलिस को सूचित किया गया  थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने अपने दल बल के साथ पी एच सी पहुंच कर मृतक शव को जायजा लिया ।आम लोगो ने कोरोना के भय से उस मृतक को उठाना नही चाह रहा था पुलिस के सहयोग से एक टेंप्पू मंगवाया गया ओ भी टेम्पू वाला  कोरोना के भय से शव को  ले जाना नही चाह रहा था समझा बुझाकर टेम्पू में शव को लादा गया और परिजनों के द्वारा बंसोही उसके घर शव को भेजने में पुलिस ने मदद किया ।

Latest News