Fri. Mar 29th, 2024

मशरक में कामगार व शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना की शुरुआत

Share this News

बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार व शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत गुरुवार को मशरक के हनुमान गंज गांव स्थित कतालपुर टोला में सामुदायिक भवन परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पुत्र व युवा भाजपा नेता प्रमोद सिंह सिग्रीवाल एवं बिहार प्रदेश जदयू के नेता कामेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से दीपक प्रज्वलित कर किया। भाजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन मशरक उतरी मंडल भाजपा अध्यक्ष सुनिल कुमार सिंह ने किया। मौके पर जदयू अध्यक्ष रामाधार सिंह, जिला पार्षद प्रभावती देवी के प्रतिनिधि योगेन्द्र प्रसाद, मुखिया संघ के अध्यक्ष अमर कुमार सिंह, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रविरंजन सिंह मंटू , मौजूद रहे। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पुत्र व युवा भाजपा नेता प्रमोद सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे मजदूरों के लिए सरकार कई लाभकारी योजनाओं की शुरुआत की है। कामगारों की सामाजिक सुरक्षा को ख्याल में रखते हुए श्रम संसाधन विभाग किसी भी कामगार व शिल्पकार की दुर्घटना में हुई मौत के बाद एक लाख रुपये का अनुदान देगी। सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत अगर किसी कामगार की दुर्घटना में मौत होती है, तो उसके आश्रित को एक लाख रुपये अनुदान दिए जाएंगे। कामगार व शिल्पकार की श्रेणी में ठेला चालक, रिक्शा चालक या अन्य वो मजदूर शामिल हैं जो किसी भी नियोजन में कार्यरत हैं। मजदूरों के स्वाभाविक मौत पर उनके आश्रितों को 30 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा। यदि कोई मजदूर दुर्घटना के दौरान पूर्ण रुप से विकलांग होता है तो उसे 75 हजार रुपए और चोट लगने की स्थिति में पांच हजार, असाध्य रोग में तीस हजार तक इलाज के लिए,एक अंग नष्ट होने पर पैंतीस हजार रुपए दिए जाएंगे।