
मशरक के पंचायत उप चुनाव में बुधवार को तीन लोगो ने किया नामांकन

मशरक प्रखण्ड के खजूरी पंचायत के उप चुनाव में मुखिया पद हेतु अभी तक कुल सात लोगों ने नामांकन दाखिल किया। मालूम हो कि वर्तमान मुखिया मृदुला देवी के आकस्मिक निधन के बाद हो रहे प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 खजुरी पंचायत में हो रहे उप चुनाव में मंगलवार तक चार लोगो ने नामांकन किया आज बुधवार को तीन लोगों ने नामांकन किया। जिसमें मुकेश तिवारी उर्फ मिन्टु तथा पूर्व मुखिया त्रिभुवन सिंह के पत्नी निशा देवी ने मुखिया पद हेतु नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। वही गंगौली ग्राम कचहरी से सरपंच पद के लिए उषा देवी ने नामांकन किया। विदित हो कि नामांकन की अंतिम तारीख 27 फरवरी है। जबकि खजुरी गंगौली एवं मशरक पूर्वी पंचायत के पंच व वार्ड के रिक्त पदों पर अब तक एक भी नामांकन नही हुआ है
Report pankaj singh