Sun. Sep 28th, 2025

मशरक सी ओ ने कराके की ठंड में चौक चौराहों पर अलाव का व्यवस्था करवाया

Share this News

मशरक सी ओ ने कराके की ठंड में चौक चौराहों पर अलाव का व्यवस्था करवाया

धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट

मशरक (सारण):मशरक प्रखंड अंतर्गत पछुआ हवा चलने से कराके की ठंड बढ़ चली है इसी के वजह से मशरक सी ओ ललित कुमार सिंह के द्वारा मशरक p h c के पास,बस स्टैंड के पास,महावीर मंदिर तथा थाना के पास 4 जगहों पर बढ़ती ठंड को देखते हुए सीओ ललित कुमार

सिंह ने आम जनों के लिए ठंड में सेकुरे व्यक्तियो के लिए अलाव की व्यवस्था करवाया।
आगे इसी तरह ठंड का प्रकोप रहा तो और गांव मुहलो में आये दिन अलाव की व्यवस्था की जाएगी