मुज़फ़्फ़रपुर: DRI की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ के सोने के बिस्किट के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
मुज़फ़्फ़रपुर: DRI की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ के सोने के बिस्किट के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
बी.बी.एन-डेस्क
मुज़फ़्फ़रपुर में डीआरआई की एक कार्रवाई में अंतरराज्यीय सोना तस्करी गिरोह के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है।DRI ने राजस्थान के दो संदिग्ध तस्कर को 3 किलो सोना के बिस्किट के साथ जिला के अहियापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। तस्करों के पास से बरामद सोने की कीमत डेढ़ करोड़ से ज़्यादा आंकी गई है। दोनों म्यांमार से असम के गुआहाटी पहुंचे ।फिर
मुजफ्फरपुर तक बस से सफर कर पहुंचे थे। यहां से इन्हें सोने को राजस्थान के बीकानेर में डिलीवर करना था। लेकिन मुजफ्फरपुर में ही DRI की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक निजी होटल में छापेमारी कर इन्हें दबोच लिया।DRI ने अब सभी को जेल भेज दिया है।
