Tue. Jan 14th, 2025

पटना जंक्शन पर शुरू हुई नई सुविधा, यात्रियों को अब मिलेगी राहत

Share this News

पटना जंक्शन पर यात्रियों को राहत देने के लिए नई सुविधा शुरू की गई है. यहां अब यात्री क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट कर टिकट ले सकेंगे.

पटना जंक्शन पर डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के प्रयास में स्टेशन के जनरल टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड से पेमेंट की सुविधा शुरू हो चुकी है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अब इस सुविधा से यात्रियों को अब नकद रुपए रखने की झंझट नहीं रहेगी और कैशलेश लेनदेन का लाभ उठाया जा सकेगा. जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. फिलहाल पटना जंक्शन के आठ टिकट काउंटरों पर यह सुविधा शुरू की गई है. पहले चरण में अभी जनरल टिकट काउंटरों पर यह सुविधा शुरू हुई है. जल्द ही आरक्षण काउंटरों पर भी यह सुविधा यात्रियों के लिए शुरू होने जा रही है.

कैश और फूटकर पैसों की बड़ी समस्या से मिलेगा छुटकारा

इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों की नकदी रखने और फूटकर पैसों की एक बड़ी समस्या दूर हो जाएगी. क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट शुरू होने की वजह से यात्री अब बिना कैश के भी यात्रा कर सकेंगे. इस सुविधा के शुरू होने लेनदेन में सरलता तो आएगी ही साथ ही यात्रियों का काफी समय भी बचेगा।

इन स्टेशनों पर भी शुरू होगी सुविधा

रेलवे अधिकारियों के अनुसार पटना जंक्शन के अलावा जल्द ही दानापुर रेलवे स्टेशन, राजेंद्रनगर टर्मिनल और पाटलिपुत्र जंक्शन जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भी टिकट के लिए क्यूआर कोड से ऑनलाइन पेमेंट की यह सुविधा शुरू होने जा रही है.

डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया कदम

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इस नई सुविधा के तहत यात्री अब कैशलेस लेनदेन का लाभ उठा सकते हैं. इससे रेलवे स्टेशनों पर भीड़ भाड़ कम होगी साथ ही टिकट के लिए लंबी लाइन भी नहीं लगेगी.