Sun. Sep 28th, 2025

हर क्षेत्र में सरकार कर रही है विकाश -डॉ सी एन गुप्ता

Share this News

हर क्षेत्र में सरकार कर रही है विकाश -डॉ सी एन गुप्ता

बी.बी.एन-डेस्क

छपरा नगर निगम के अंतर्गत वार्ड संख्या 10 में काशी बाजार चौक महारानी स्थान से लेकर पश्चिम भवन तक पीसीसी रोड एवं ढक्कन सहित नाला एवं छपरा नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नंबर 14 में गुदरी राय चौक से सपन कुमार श्रीवास्तव एवं शिवजी जमादार के घर से होते हुए धूप प्रसाद के घर तक पीसीसी रोड एवं नाला निर्माण कार्य उद्धघाटन मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार ने वर्चुवल रूप से किया.कार्यक्रम के दौरान उप मुख़्यमंत्री सुशिल मोदी,नगर विकाश मंत्री सुरेश शर्मा उपस्थित थे.इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की सरकार माननीय मुख़्यमंत्री और उपमुख़्यमंत्री के नेतृत्व में विकाश का एक नया आयाम स्थापित कर रही है.विधायक ने आगे कहा कि सरकार ने यह तय किया है कि प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ेंगे हम देख रहे हैं कि लगातार इस दिशा में काम हो रहा है। सड़क, पुल और बिजली के क्षेत्र में विकास करने से लोगों को कितना फायदा हुआ है। आज हम सभी जानते हैं कि बिहार में इन आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने से बिहार के व्यापार क्षेत्र में बड़ा इजाफा हुआ है।विधायक ने आगे कहा कि केन्द्र के साथ मिलकर राज्य सरकार सड़क और पुल निर्माण में तेजी से काम कर रही है ताकि लोगों का समय बचने के साथ उन्हें बेहतर सुविधाएं मिले।