
तकनीकी शिक्षा ही रोजगार और कैरियर को बेहतर तरीके से संवार सकती- कुमार राजीव

तकनीकी शिक्षा ही रोजगार और कैरियर को बेहतर तरीके से संवार सकती- कुमार राजीव
विगत एक दशक से राजधानी पटना से संचालित कैरियर दर्पण कंसंल्टेंसी युवाओं के बीच शिक्षा और कैरियर को लेकर जागरूकता अभियान चला रहा है। जिस का लाभ बिहार के विभिन्न जिलों से हजारों युवा उठा रहे हैं। कैरियर दर्पण कंसलटेंसी के निदेशक कुमार राजीव को रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के चैयरमैन ने बिहार झारखंड के छात्रों को भविष्य को संवारने के लिए की जिमेवारी सौपी है । वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान कुमार राजीव ने कहा कि वर्तमान समय में तकनीकी शिक्षा ही रोजगार और कैरियर को बेहतर तरीके से संवार सकती है।
रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी टेक्निकल मेडिकल, मैनेजमेंट के दो दर्जन से अधिक कोर्स संचालित किये जा रहे हैं जहां वर्तमान में बिहार के विभिन्न जिलों के सैंकड़ों छात्र छात्रा अध्ययन रत हैं। जहां हॉस्टल समेत जरूरी सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध हैं। वैसे छात्र जो आर्थिक कारणों से टेक्निकल या अन्य स्वीकृत कोर्सेज में एडमिशन लेने में परेशानी का सामना कर रहे हैं, उन्हें बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से पढ़ने, रहने और खाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। वहीं तकनीकी कोसों के पूरा करने के बाद शत प्रतिशत प्लेसमेन्ट की सहायता भी दी जाती हैं।