Sat. Apr 20th, 2024

पंचायत चुनाव होतें तो जनता के दरवाजे पर सैकड़ों प्रतिनिधि दौड़ते मिलते लेकिन महामारी में उनके साथ कोइ नहीं

Share this News

पंचायत चुनाव होतें तो जनता के दरवाजे पर सैकड़ों प्रतिनिधि दौड़ते मिलते लेकिन महामारी में तकलीफ में उनके साथ कोइ नहीं

B.B.N-DESK

बिहार में अगर पंचायत चुनाव होतें तो आम जनता के दरवाजे पर सैकड़ों मुखिया प्रत्याशी व प्रतिनिधि दौड़ते मिलते लेकिन इस महामारी में कोई आम जनता के तकलीफ में उनके साथ नहीं है बिहार ही नहीं भारत देश समेत दुनिया के कई ऐसे देशों में कोरोना वायरस का दूसरा लहर कोहराम मचाया हुआ है। भारत में कोरोना का दूसरा लहर अभी समाप्त होने का नाम भी नहीं ले रहा है कि वायरस का तीसरा लहर कोहराम मचाने को तैयार है। कोरोना की इस महामारी में आज जब बिहार में लॉकडाउन है सारे रोजी-रोजगार बन्द है तो लाखों-करोड़ो ऐसे लोग हैं जो रोज कमाने-खाने वाले लोग हैं, इनको जीवन-यापन करने के लिए काफी सारी समस्याओं से गुजरना पड़ता है ऐसे में आपके इलाके का कोई भीी

जनप्रतिनिधि (मुखिया, विधायक, सांसद, मंत्री) आपके इस दुख की घड़ी में आपके साथ दिखाई नहीं दे रहा है, और यही जनप्रतिनिधि आपके घर का दिनभर में 10 चक्कर लगातें दिखाई देते हैं जब चुनाव का वक्त होता है। चुनाव आयोग द्वारा बिहार में पंचायती चुनाव को टाल दिया गया है, अगर यही पंचायती चुनाव समय पर होता तो मुखिया प्रतिनिधि एवं प्रत्याशियों द्वारा आपके घर के दरवाजे पर दिनभर में दस बार चक्कर लगाते दिखाई देते। अब आप समझ सकते हैं कि इस महामारी में आपके दुख में जो साथ नही खड़ा है वह आपके साथ कभी भी खड़ा नहीं होगा। इसलिए बिहार में जब भी पंचायती चुनाव हो आप अपने मुखिया प्रतिनिधि से जरूर सवाल कीजिए कि जब हम महामारी से जूझ रहे थे तब आपलोग कहा छुपे हुए थे।