Mon. Sep 29th, 2025

परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 20 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

Share this News

मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर 20 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया । बंध्याकरण में पहुंची महिलाओं के पंजीकरण के बाद ब्लड शुगर समेत ज़रुरी जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट सही आने पर बंध्याकरण किया गया । मौके पर‌ परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रखंड नोडल पदाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य केंद्र में 20 महिलाओं के बंध्याकरण किया गया। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत महिला बंध्याकरण पर सरकार के तरफ से 2 हजार रुपया एवं पुरुष नसबंदी पर 3 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। साथ ही बंध्याकरण के लिए प्रेरक को 3 सौ रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है । वही प्रभारी डॉ सिंह ने बताया कि पूरे जिले में मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिवार नियोजन कार्यक्रम में अपने लक्ष्य को तय सीमा में पूरा कर लेगा। महिलाओं के बंध्याकरण के साथ स्वास्थ्य केंद्र में रहने के लिए बेड का प्रबंध किया गया था। साथ ही उचित दवा भी दी गई।सुबह सबको चेकअप के बाद घर जाने के लिए छुट्टी दे दी जाएगी।