
मंत्री ने बताया तेजस्वी यादव को नन सीरियस नेता

बिहार डेस्क :- आनंद वर्मा रिपोर्ट
कोरोना काल में लंबे समय के बाद बिहार में लौटे तेजस्वी यादव ने कहा कि 3 माह के अंदर ही नीतीश सरकार गिर जाएगी जिसके विपक्ष में नीतीश कैबिनेट के मंत्री और भाजपा नेता जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि सभी को मालूम है कि उनके पिता के शासनकाल में किस लेवल का भ्रष्टाचार था । किस तरह से अपराध राज्य में हुआ करते थे, अखबारों के पन्ने सुर्खियों में रंगे हुए रहते थे । तेजस्वी यादव को कुछ समझाने की जरूरत नहीं है , वे क्षेत्र में गए तो वहां की जनता ने उन्हें काला झंडा दिखाया । पूरे करोना काल में वे गायब रहे ।ऐसे में उन्हें बहुत ज्यादा महत्व देने की जरूरत नहीं है वे बिहार के सीरियस नेता नहीं है ।
केवल ट्वीट करते हैं तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए मंत्री ने कहा कि जब भी बिहार में कोई आपदा आई हो , करोना हो , बाढ़ हो , चमकी बुखार हो , तेजस्वी यादव बिहार से गायब रहते हैं । आपदा के काल में तेजस्वी यादव फाइव स्टार होटल में बैठकर केवल ट्वीट पर ट्वीट करते हैं ऐसे में राज्य की जनता को उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना तेजस्वी यादव नहीं जनता के साथ रहते हैं नहीं किसी ने उन्हें बिहार की जनता के साथ खड़ा होते हुए देखा है ।