Sun. Dec 21st, 2025

पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद की कोशिश करता हूं-सतेन्द यादव

Share this News

पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद की कोशिश करता हूं-सतेन्द यादव

रिपोर्ट-अभिषेक आनंद

मांझी – आपदा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का प्रयास मै निरंतर करते रहता हूं । आने वाले समय में कोई भी आपदा पीड़ित गरीब परिवार बंचित नहीं रहेगा सभी लोगो को सरकारी सहायता से मिलने वाली अनुग्रह राशि का वितरण किया जाएगा उक्त बाते शनिवार को मांझी अंचल कार्यालय में आपदा पीड़ित परिवारों को अनुग्रह राशि चार चार लाख रुपए के चेक वितरण करने के बाद मांझी विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने कहा , गोवारही पंचायत के ग्राम चंदउपुर निवासी जूही कुमारी , एवम मरहा पंचायत के नटवर गोपी निवासी बलराम यादव को चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि की चेक प्रदान की गई ।

अनुग्रह राशि की चेक देने के बाद लाभार्थियों को समझाते हुए माननीय विधायक ने कहा की इस राशि का सदुपयोग होना चाहिए , इस मौके पर विधायक के मीडिया प्रभारी आनन्द तिवारी, प्रखंड राजद अध्यक्ष विनय कुमार यादव , डॉ सत्यनारायण यादव , दलन यादव , फैजान आलम, मो, सैफ , पूर्व मुखिया शुकदेव यादव रामचंद्र यादव , नशिर मिस्त्री सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।