
सारण में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाकर घर नहीं बनाने वाले 12626 लोगों को भेजा गया नोटिस, देखे लिस्ट

सारण में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठाकर घर नहीं बनाने वाले 12626 लोगों को भेजा गया नोटिस, देखे लिस्ट
B.B.J-DESK
छपरा (सारण) : सारण जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा उठाकर लाभुकों द्वारा घर नहीं बनाए जाने पर प्रशासन ने अब उन लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि सारण में लगभग 12626 ऐसे लाभुक है जो प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रथम एवं द्वितीय किस्त उठाकर अब तक घर नहीं बनाए हैं। “मशरक न्यूज (बिहार)” की टीम ने कुछ लोगों से बात करने की कोशिश की तो लोग तरह-तरह की बहाना बना रहे हैं कोई बोलता है कि हमें मिला ही नहीं तो कोई कहता है कि घूस में दे दिया पैसा मगर कैमरे के सामने कोई भी व्यक्ति बोलने को तैयार नहीं है। हालांकि सभी लाभुकों को प्रशासन के द्वारा नोटिस भेजा गया है अब इन पर कार्रवाई होना तय है। मीडिया से बातचीत करते हुए उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा उठा कर घर नहीं बनाने वाले सभी लोगों को नोटिस भेजा गया है तथा उनसे घर जल्दी बनाने की अपील की गई है। अमित कुमार ने बताया कि इसका निगरानी खुद कर रहे हैं ताकि इसमें सत प्रतिशत लक्ष्य हासिल की जा सके।
पीएम आवास योजना (ग्रामीण 2019-20) में किस प्रखंड में कितने लाभुकों को दिया गया लाल नोटिस
प्रखंड – लाभुक
अमनौर – 887
बनियापुर – 442
छपरा – 746
दरियापुर – 1266
दिघवारा – 417
एकमा – 126
गड़खा – 409
इसुआपुर – 548
जलालपुर – 133
लहलादपुर – 39
मकेर – 586
मांझी – 235
मढ़ौरा – 1144
मशरक – 578
नगरा – 211
पानापुर – 639
परसा – 442
रिविलगंज – 80
सोनपुर – 962
तरैया – 535
आवास योजना (ग्रामीण-2016-17 व 2017-18) में किस प्रखंड में कितने को दिया लाल नोटिस
अमनौर – 187
बनियापुर – 48
छपरा – 141
दरियापुर – 197
दिघवारा – 76
एकमा – 23
गड़खा – 60
इसुआपुर – 120
जलालपुर – 90
लहलादपुर – 08
मकेर – 121
मांझी – 80
मढ़ौरा – 182
मशरक – 382
नगरा – 24
पानापुर – 103
परसा – 78
रिविलगंज – 07
सोनपुर – 87
तरैया – 187