Thu. Apr 25th, 2024

ड्यूटी पर तैनात पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों को व्यवसायियों ने क्या दिया

Share this News

ड्यूटी पर तैनात पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच व्यवसायियों ने दिया साबुन,बिस्कुट तथा पानी का बोतल

पंकज सिंह की रिपोर्ट

मशरक थाना क्षेत्र के गश्ती में घुम रहे पुलिस दल, चौक चौराहों तथा थाना क्षेत्र में सीमा पर खड़े पुलिस दल और पीएचसी में कार्यरत चिकित्सक, एएनएम, गार्ड, सफाईकर्मी समेत कोरोना वायरस के चलते ड्यूटी पर मौजूद सभी कर्मचारियों को स्थानीय व्यवसायी ओम रूद्र मार्बल के रूपेश कुमार सिंह ,बैद्यनाथ सिंह एण्ड ब्रदर्स के मुकेश कुमार सिंह, शंकर ज्वेलर्स के विजय सोनी तथा व्यवसायी रोहित कश्यप के सहभागिता से हाथ धोने के लिए लायब्याय साबुन, बिस्कुट तथा पानी के बोतल वितरण किया गया। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मी, तथा सहयोगी कर्मचारियों को ड्यूटी पर रहे डाक्टर चंद्रशेखर सिंह के हाथों कर्मचारियों को साबुन तथा बिस्कुट दिलवाया गया। मौके पर व्यवसायी मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि आप सभी ड्यूटी पर कुछ भी खाने पीने की चीज छुने और खाने से पहले साबुन या सेनेटाइजर से हाथ को अच्छी तरह से धोये तब ही कुछ खाए या कुछ भी खाद्य पदार्थ छुए। स्थानिय व्यवसायी ओम रूद्र मार्बल के प्रोपराइटर युवराज रुपेश कुमार सिंह ने कहां कि उन लोगों ने इस विकट स्थिति में लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए खड़े पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कुछ करनें की सोची और उसको मूर्त रूप में लाकर कुछ जरूरत की सामानों जैसे पानी की बोतलें, बिस्कुट, संतू और ड्यूटी के दौरान हाथ धोने के साबुन एवं सेनेटाइजर दिया गया। वहीं रोहित कश्यप ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों से निवेदन किया गया कि वे ड्यूटी पर मास्क लगाएं रहें। घर परिवार के लोगों से भी सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें।