Fri. Apr 19th, 2024

अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्द्ध देकर मनाया गया चैती छठ व्रत

Share this News

रिपोर्ट :- आनंद वर्मा

बिहार का विख्यात महापर्व छठ पूजन के चार दिवसीय पूजन में आज तीसरे दिन अस्तचलगामी भगवान भास्कर को अर्द्ध देकर कर संपन्न हुआ ! छठ व्रत साल में में दो बार चैत माह और कार्तिक माह में मनाया जाता है ! यह व्रत चार दिनों तक मनाया ! जिसमे पहले दिन नहा- खा , दूसरे दिन खरना , तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्द्ध और चौथे दिन उदयागमी भगवान भास्कर को अर्द्ध देकर मनाया जाता है ! लोग छठ पूजा नदी या तालाब इत्यादि स्थान पर मानते है ! मगर कोरॉना संक्रमण को बढ़ते हुए देखकर , जिला प्रशासन के निर्देश पर लोग छठ घाट ना जाके घर पर ही छठ मनाए ! महिला – पुरुष लाल पीले कपड़े पहन कर,  बांस के बने हुए सूप और  बर्तन में फल फूल पकवान इत्यादि से भगवान भास्कर की पूजा अर्चना किया !