Sun. Sep 28th, 2025

रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के बीच साड़ी व अन्य सामग्री किया गया वितरण

Share this News

बी.बी.एन-रितेश हन्नी

सहरसा – सदर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड नं० 14 में सोमवार रक्षाबंधन के अवसर पर वैश्य (पौद्दार) महासभा के अध्यक्ष अरविंद पौद्दार के अपस्थिति में जन अधिकार पार्टी युवा नेता पिन्टू पराशर के नेतृत्व में समाज की 11 विधवा महिलाओं एवं बहनों के बीच साड़ी, साबुन, मास्क आदि देकर सम्मानित किया गया। वैश्य (पौद्दार) महासभा के अध्यक्ष अरविंद पौद्दार ने बताया कि हमारे द्वारा लगातार हर वर्ग के लोगों को किसी न किसी रूप में मदद किया जाता है और आगे भी किया जाएगा। वहीं युवा नेता पिन्टू पराशर ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर समाज की 11 विधवा महिलाओं एवं बहनों के बीच साड़ी, साबुन, मास्क आदि का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा समाज के निचले स्तर के लोगों की मदद हमेशा की जाती है। वहीं उन्होंने समाज में रह रहे निचले स्तर के लोगों को विकट परिस्थितियों में हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। मौके पर वैश्य (पौद्दार) महासभा के अध्यक्ष अरविंद पौद्दार, दुःखभजन कुमार, सुबोध कुमार, मनोज कुमार, विश्वनाथ कुमार, राजेंद्र राम, नागो राम, रास बिहारी साह, रामवरण कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।