Wed. Apr 24th, 2024

इन्द्रधनुष 2.0 टीकाकरण अभियान को ले जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

Share this News

मशरक (सारण) मिशन इन्द्रधनुष 2.0 टीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ अजय कुमार शर्मा व यूनिसेफ से आरती त्रिपाठी ने मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में टीकाकरण के व्यवस्था की गहनता से जांच किया। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत इन्द्रधनुष अभियान को सफल बनाने का प्रयास जारी है और इसकी सफलता से स्वस्थ जीवन की शुरुआत होगी।उन्होंने टीकाकरण कार्य में लगे कर्मियों को विशेष दिशा-निर्देश दिया।और चेतावनी दी कि टीकाकरण कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।वही यूनिसेफ से आरती त्रिपाठी ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण से बारह बीमारियों से बचाव होता है। पांच तरह के वैक्सीन को एक साथ मिश्रण कर टीका लगाया जाता है। जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन के लेबोरेटरी से जांच कर उपलब्ध कराया गया है। सभी वैक्सीन सुरक्षित व उत्तम गुणवत्ता की है। और प्रशिक्षित एएनएम द्वारा दी जाती है। उन्होंने कहा कि यह टीका खसरा, टीबी, डिपेथेरिया, टेटनस, कुक्कुर खांसी, मिजिल्स, मस्तिष्क ज्वर, डायरिया, पोलियो समेत बारह जानलेवा बीमारी से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है।मौके पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डाॅ. एके विधार्थी के साथ,रोगी कल्याण समिति के राजेन्द्र प्रसाद सिंह, रूपेश तिवारी, अनिल कुमार, बिनोद कुमार, प्रमेन्द्र कुमार मौजूद रहे।

Latest News