Sun. Sep 28th, 2025

भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन की तीसरी वर्षगाँठ धुमधाम से मना

Share this News

भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन की तीसरी वर्षगाँठ धुमधाम से मना

बी.बी.एन-डेस्क

सिवान- भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन की तीसरी वर्षगाँठ बसंतपुर के खोडीपाकर मठिया पर सीवान के जिला अध्यक्ष गोल्डेन शाही के नेतृत्व में मानाई गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव अभिषेक कुमार सिंह उपस्थित रहे वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में केक काटकर सभी को खिला कर संगठन की मजबूती के लिए सन्कल्पित हो एकजुट हो कर जिले में कार्य करने का निर्णय लिया गया है समाज आर्थिक शैक्षिक और चारित्रिक रुप से सबल बने इसके लिए प्रयास करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया मौके पर प्रकाश राज प्रदेश युवा महासचिव मनु शाही प्रदेश युवा कोषाध्यक्ष राजजपा वरुण प्रखंड अध्यक्ष बसंतपुर बसंत सिंह उपाध्यक्ष अंजनी सिंह सोशल मीडिया प्रभारी राहुल तिवारी टुनटुन बाबा शम्भुनाथ मिश्र आदि उपस्थित थे