Sun. Sep 28th, 2025

श्री राम जन्मभूमि निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान की शुरुआतश

Share this News

श्री राम जन्मभूमि निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान की शुरुआत

रिपोर्ट-प्रिंस सिंह

बदलता बिहार/चेनारी| श्री राम जन्मभूमि निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान के तहत दान देकर रविवार को प्रखंड में अभियान का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन शंभू बाबा परम पुरी आश्रम(रायपुर चोर( गणेश पांडे विभाग संचालक भरत जी जिला प्रार्थना प्रमुख एवं अशोक चौबे शिवसागर अखंड करें वाहक ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम में मृत्युंजय शुक्ला भाजपा मंडल अध्यक्ष चिन्हारी पंकज तिवारी भाजयुमो अध्यक्ष अनुज श्रीवास्तव रवि भूषण जी राम अवध पांडे इत्यादि सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे। दान देने का शुभारंभ देवेंद्र चौबे,अमर तिवारी,चंपक पांडे,दीपू अग्रवाल, कन्हैयालाल अग्रवाल,मुखिया सेठ,कृष्ण मुरारी जैस्वाल इत्यादि अनेकों लोग ने किया!