Fri. Apr 19th, 2024

केन्द्र सरकार रेलवे का नीजिकरण-निगमीकरण बंद करे अंसारी मण्डल अध्यक्ष वाराणसी

Share this News

केन्द्र सरकार रेलवे का नीजिकरण-निगमीकरण बंद करे अंसारी मण्डल अध्यक्ष वाराणसी

B.B.J-DESK

छपरा 16 सितम्बर। एनएफआईआर नई दिल्ली के आह्वान पर भारतीय रेलवे के नीजिकरण , निगमीकरण एवं मुद्रीकरण के केंद्र सरकार के फ़ैसले के विरोध में देशव्यापी 13 सितम्बर से 18 सितम्बर तक सभी रेल मुख्यालयों , मण्डलों , रेलवे स्टेशनों तथा वर्कशॉपों पर रैलियों और प्रदर्शनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी विरोध को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के मण्डल अध्यक्ष वाराणसी ए एच अंसारी के नेतृत्व में छपरा जं० के कैरेज डिपो , डीजल लाॅबी और इंजीनियरिंग हट पर काफ़ी संख्या में एकत्र होकर आक्रोशित रेलवे कर्मचारियों ने केन्द्र सरकार के विरोध में नारेबाजी कर ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ वाराणसी मण्डल के अध्यक्ष अंसारी ने रेल कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कई देशों में रेलवे का नीजिकरण विफल रहा है। इसलिए भारत की केन्द्र सरकार रेलवे की सम्पत्तियों को बेंचना बंद करे। रेलवे का नीजिकरण , निगमीकरण और निजी ट्रेन आपरेटरों का मुद्रीकरण बंद करे , भारतीय रेलवे , सड़क परिवहन , बिजली , दूरसंचार , गोदाम , खनन , विमानन , बंदरगाह , रेलवे स्टेशन , रेलवे स्टेडियम आदि की बिक्री न करे। इकतालीस आयुष कारखानों और सात रेलवे उत्पादन इकाइयों का निगमीकरण न करे। केन्द्र सरकार रेलवे कर्मचारियों का एचआरए का भुगतान 1 जुलाई 2021 के बजाय 1 जनवरी 2021 से करे। सरकार बिना सीलिंग के वित्तीय वर्ष 2020 – 2021 के लिए रेल कर्मचारियों की बोनस की घोषणा करे। श्रम विरोधी क़ानून और नीतियों को केन्द्र सरकार लागू करना बंद करे। नई पेंशन योजना को बंद कर पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू करे। केंद्र सरकार अठारह माह की मँहगाई भत्ता व मँहगाई राहत के बकाये का भुगतान करे। रेलवे में रिक्त पदों को सरकार शीध्र भरे। सातवें वेतन आयोग की संस्तुतियों की त्रुटियों की शीध्र सुधार करे।यूनियन के साथ हुए समझौतों को केन्द्र सरकार अविलंब लागू करे। मण्डल अध्यक्ष अंसारी ने कर्मचारियों को कहा कि आप सभी एकजुट होकर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ को मज़बूत करें। आपकी हर

 

माँग और समस्याओं को हम एनएफआईआर और पीआरकेएस के माध्यम से उठाते रहेंगे और रेल प्रशासन तथा केंद्र सरकार को मानने के लिए विवश करेंगे। अगर सरकार नहीं झुकती है तो हम सभी कभी भी रेल का चक्का जाम कर देंगे। आप सभी इसके लिए तैयार रहिये। हमारे महामंत्री एनएफआईआर डा० राघवैया , जोनल सचिव सह कार्यकारी अध्यक्ष रमेश मिश्रा , पीआरकेएस के महामंत्री विनोद कुमार राय और वाराणसी मण्डल के मंडल मंत्री मुरारीलाल मिश्रा दिन-रात कर्मचारियों के हित के लिए तत्पर हैं।
वाराणसी मण्डल के इलाहाबाद सीटी , मडुआडीह , वाराणसी , वाराणसी सीटी , औड़िहार , मऊ , आज़मगढ़ ,बलिया , सिवान , थावे , तमकुही रोड , कप्तानगंज , भटनी , देवरिया , गोरखपुर पूर्व आदि कार्य स्थलों पर भी रेल कर्मचारियों द्वारा विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है। रेल कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। केन्द्र सरकार को माँग माननी पड़ेगी।
विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वालों मे मुख्य रूप से इंजीनियरिंग विभाग , कैरेज विभाग , मेकैनिकल विभाग , परिचालन विभाग , विद्युत विभाग और वाणिज्य विभाग के कर्मचारी थे।