
राजद पार्टी द्वारा जनता संवाद कार्यक्रम के तहत रखी गई बैठक

राजद पार्टी द्वारा जनता संवाद कार्यक्रम के तहत रखी गई बैठक
बी.बी एन
गोरियाकोठी सिवान:- कल दिन शनिवार को गोरियाकोठी प्रखंड के जगदीशपुर मोड़ स्थित शिखर मिनरल वाटर कंपाउंड में राजद पार्टी के प्रदेश सचिव इंजीनियर विपिन कुशवाहा के नेतृत्व में एक कार्यकर्ता मीटिंग बुलाई गई थी। इस बैठक की अध्यक्षता उपेंद्र कुमार ने किया। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित बड़े बुजुर्ग लोगों ने अपना अपना बात रखें।
आगे श्री कुशवाहा ने बताया कि गोरेकोठी विधानसभा क्षेत्र हमेशा से पिछड़ा, अति पिछड़ा और दलित तथा महादलित वर्ग के लोगों का रहा है। हमारी टीम राजद पार्टी के लिए पिछले तीन वर्षों से पंचायत स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर और फिर विधानसभा में काम कर रही है। पार्टी को मजबूत करने के लिए हम दिन रात काम कर रहे हैं। इस बैठक में 50 से अधिक राजद के कार्यकर्ता जैसे बिक्रमा प्रसाद, अवधेश सिंह, अंकित कुमार, सुमिद्र यादव, हीरा प्रसाद, छोटू यादव, प्रशांत कु. पाण्डेय, राकेश यादव, राम बेलाश यादव, रिजवान अहमद, संतोष सिंह, किशन चौहान आदि लोग मौजूद थे।