Fri. Mar 29th, 2024

कोरोना गाइडलाइन पालन करते हुए हर दिन जरुरतमंदों को खिलाता है भोजन-रोटी बैंक

Share this News

पटना- जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित”रोटी बैंक पटना”के द्वारा लॉकडाउन में भी निरंतर सरकार की गाइडलाइन को पालन करते हुए जरूरतमंद असहाय लोगों को भोजन की मुहैया कराई गई । पटना बापू सभागार, ज्ञान भवन, गांधी मैदान गोलार्ध एवं एग्जीबिशन रोड, पटना मॉर्या होटल के सामने, पटना आकाशवाणी के सामने खोज खोज कर रोटी बैंक के सक्रिय कार्यकर्ताओं के द्वारा भोजन वितरण की गई कोरोंना काल , एवं लॉकडाउन को पालन करते हुए 7:00 बजे तक भोजन वितरण कर दी गई ।साथ ही साथ सभी भोजन लेने वालों को मास भी मुहैया कराया गया सभी को हाथों को सैनिटाइज कर दूर से ही सेवा दिया गया। ऐसे तो आज हॉस्पिटल छोड़कर लोगों को खिलाने के लिए खोजना पड़ रहा है। रोटी बैंक के संचालक युवा समाजसेवी सन ऑफ गोस्वामी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा हम रहे या ना रहे हमारी सेवा हर हाल में जरूरतमंद तक पहुंचती रहेगी, वर्षों से चली आ रही हमारी सेवा की आदि हो चुके लोगों का कहना है  कि आपकी सेवा ऊपरवाला देख रहा है दिखावा तो सिर्फ स्वार्थ के लिए किया जाता है। जिला गोपालगंज ग्राम माधोपुर के रहने वाले समाजसेवी मुकेश कुमार गिरि ने 101 थाली जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए रोटी, चना की सब्जी, हलवा, और एक एक ब्रिटानिया बिस्किट का पैकेट उपस्थित कराई, वही आज के रोटी बैंक पटना के सक्रिय कार्यकर्ता सुनील यादव जी ने अपने युवा साथियों के साथ प्रशासन को सूचना कर  अपनी जान की परवाह किए बिना जरूरतमंदों तक अपनी सेवा पहुंचाई। इस मौके पर उपस्थित हो कर विकास कुमार, अल्ताफ राजा, जितेंद्र कुमार, सदस्यों ने सेवा दिया।