Fri. Mar 29th, 2024

कोरोना महामारी के भयावह दौर में भी भुखे को खाना खिला रहा है जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट

Share this News

पटना- जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही सहायतार्थ कार्यक्रम रोटी बैंक पटना आज बापू सभागार ज्ञान भवन के सामने से आरंभ हो कर  गांधी मैदान के सभी गेट लेकर पुण्य गोलार्ध घूमकर सभी गेट गांधी मैदान के बाहरी किनारे रहकर जीवन यापन कर रहे अशाहाय लोगों को मौर्या होटल के किनारे और पटना आकाशवाणी गेट के सामने  जरूरत मंद लोगों को आज  200 से ज्यादा लोगों को असहाय निर्धन घर से बेघर हुए रोड पर जीवन यापन कर रहे लाचार रिक्शा वाले ठेला वाले जरूरतमंद लोगों को दाल भरी पूरी,आलू मटर की शब्जी और हलवा !

रोटी बैंक के सदस्यों द्वारा घूम घूम कर खिलाया गया !लॉक डाउन होने के कारण बहुत  असहाय लोग खाने के लिए रोड पर भटक रहे थे , आज कोई किसी को पुछ नी रहा और रोटी बैंक के सदस्यों ने अपनी जान की प्रवाह किए बगैर मनवता की परिचय दे रहे हैं।कार्यक्रम के संचालक “युवा समाजसेवी (सन ऑफ गोस्वामी योगीराज आर्यन गिरि ) ने कहा

  • लॉकडाउन स्थिति को देखते हुए । सभी खाना लेने वाले मास्क पहनकर ही खाना ले और दे ।
  • ग़रीबी रोटी खोजती है और अमीरी भूख।
  • सेवा ही धर्म है।
  • जब तक शरीर में सांस रहेगी तब तक जरूरतमंदों को सेवा करता रहूंगा। वही आज की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेविका समाज कल्याण विभाग में कार्यरत कुमारी रश्मि गिरि ने कहा  मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश की प्रमुख समस्याएं , भुखमरी,गरीबी ,अशिक्षा , बीमारी , कुशल उत्पादन एवं वितरण सिर्फ समाजवादी तरीके से ही की जा सकती है।“

“दुनिया में ऐसे लोग हैं जो इतने भूखे हैं कि भगवान उन्हें किसी और रूप में नहीं दिख सकता सिवाय रोटी के रूप में।“इस लॉकडाउन में भी रोटी बैंक के सक्रिय सदस्यों ने जरूरतमंद लोगों तक इस महामारी में अपनी जान के प्रवाह किए बिना सेवा पहुंचा रहे हैं इससे बड़ा मानव सेवा और क्या हो सकता है आज के विशिष्ट अतिथि कुशल उधगमी एवं समाजसेवी युवाओं के मार्गदर्शक जिला सिवान जामो के रहने वाले अपनी विवाह की सालगिरह के मौके पर जरूरतमंदों को 101 थालियां सेवा के रूप में सप्रेम भेंट की रोटी बैंक को समर्पित किया जरूरत मंद की सेवा के लिए कार्यक्रम की चार चांद लगाए !

शंभू सिंह जी और संगीता सिंह जी की दंपत्ति जीवन में खुशियां ही खुशियां रहे ! सक्रिय कार्यकर्ता एवं मानवाधिकार पदाधिकारी सुनील यादव, जितेंद्र कुमार, अनिपा जी , संगीता मिश्रा,यह सभी सेवा में मौजूद थे।