Sun. Dec 21st, 2025

नीतदिन पटना के सड़कों पर जरूरतमंदों को भोजन कराता है जियो फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित रोटी बैंक

Share this News

रिपोर्ट- आंनद वर्मा

शनिवार जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा चलाया जा रहा सहायतार्थ कार्यक्रम “रोटी बैंक पटना”आज बापू सभागार ज्ञान भवन और गांधी मैदान के चारों तरफ घूम कर रोटी बैंक के टीम द्वारा लगभग ढाई सौ लोगों को भोजन कराया गया आज के मुख्य अतिथि लोक गायिका युवा नेत्री समाजसेवी ब्यूटी मिश्रा ने कहा की जो आहार और विहार में कर्मों के संपादन में तथा निद्रा और जागरण में मित्ताचारी हैं उनके लिए ऐसे कर्म समस्त दुखों का नाश कर देगा, हर एक समाजसेवी को ऐसा कर्म करना चाहिए,

वही कार्यक्रम का विशिष्ट अतिथि आए हुए जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष युवा नेता अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि हम आज से संकल्प लेते हैं कि अपने मित्रों को अपने अपने जन्मदिन पर ऐसे कार्यक्रम कराने का और अपने जन्मदिन पर जरूरतमंद लोगों को सेवा करने का काम करूंगा, कार्यक्रम के मार्गदर्शक सहयोगी बीजेपी के प्रवक्ता संजीव करण जी ने काहा योगीराज आर्यन ने जो कार्य कर रहे हैं उस पर सरकार को एक नजर देखनी चाहिए। कार्यक्रम का संयोजक रोटी बैंक के संस्थापक योगीराज आर्यन गिरि ने कहा जीना तो इसी का नाम है जिसने यह राज जाना है काम आदमी का आदमी के काम आना,

इस मौके पर जिओ फाउंडेशन कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं नेशनल फैशन डिजाइनर रूपाली तिवारी, चंदन सिंह, सुनील यादव, पंचम कुमार, दयान कुमार झा, विकास पांडे, बिट्टू तिवारी, रिशु राज, अमित कुमार, राजन सिंह, शिवम पाठक एवं कई युवा साथी मौजूद थे।