Fri. Apr 19th, 2024

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधि बाधित नहीं हो जारी हुआ प्रखंडवार नम्बर-आर.ए.ए

Share this News

सारण:- आर एस ए ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले सभी प्रखंड एवं जिला मुख्यालय के लिए जिला प्रभारी एवं प्रखंड प्रभारी की घोषणा की गई है। जो विकट परिस्थिति कोरोनावायरस के वजह से शैक्षणिक गतिविधियां बाधित हुई हैं। उसको सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्ति करने हेतु संगठन के तमाम कार्यकर्ता छात्र-छात्राओं का जिनका स्नातक स्नातकोत्तर मैं पढ़ाई बाधित है ।उनको सोशल मीडिया के माध्यम से संबंधित विषय का मटेरियल सिलेबस के अनुसार उपलब्ध कराया जाएगा। विषय एक्सपोर्ट के माध्यम से मटेरियल तैयार कराकर छात्र हित में छात्र छात्राओं को व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।

जिन छात्र-छात्राओं को जिस विषय में व अध्ययन कर रहे हैं ।उनकी सूचना संबंधित प्रखंड प्रभारी के व्हाट्सएप पर सूचना देंगे उनको एक घंटा के अंदर एजुकेशन मटेरियल उपलब्ध कराया जाएगा ताकि उनका शैक्षणिक गतिविधि बाधित नहीं हो। संगठन यह भी अपील करती है कि जितना दिन लॉक डाउन चल रहा है। उनको व्यर्थ चीजों में अपना समय बर्बाद नहीं करें। जो भी छात्र छात्राएं हैं अपना शैक्षणिक गतिविधियों में समय दें। इसके लिए संगठन पर्याप्त रूप से आप सभी छात्र छात्राओं को ई लर्निंग के माध्यम से मटेरियल उपलब्ध कराएगी ।छात्राओं के लिए सांस्कृतिक गतिविधियां को बढ़ावा देने हेतु अपने घर पर ही तैयारी करने एवं सांस्कृतिक अच्छी गतिविधियां को रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रतिभा को निखार लाने का प्रयास करेंगे। लॉक डाउन में सभी छात्र छात्राएं अपने घर पर ही रहें और अपना समय का सदुपयोग करते हुए ई लर्निंग के माध्यम से अपना शैक्षणिक गतिविधि को बढ़ावा देते हुए ज्ञान वर्धन करें किसी भी सब्जेक्ट में कोई भी प्रॉब्लम अगर आता है तो संबंधित प्रभारी को सूचना दे देंगे ।उन्हें वह प्रॉब्लम सोशल मीडिया के माध्यम से सॉल्व करके उनको बतलाया जाएगा। छात्र-छात्राएं इस समय का सबसे अच्छा सदुपयोग लेखणी में ज्यादा दें ताकि उनके लिखने की शक्ति एवं सोचने की शक्ति बढ़ सकें। संगठन का स्पष्ट मानना है कि छात्र छात्राओं को यह मौका है कि ई लर्निंग के माध्यम से अपना शैक्षणिक गतिविधि को मजबूत करेंगे । सारण प्रमंडल के प्रभारी अभिषेक यादव उर्फ सोनू राय बनाए गए हैं ।छपरा जिले के प्रभारी उज्जवल कुमार सिंह ,सिवान जिले के प्रभारी अमरेश कुमार सिंह, गोपालगंज जिले के प्रभारी सोनू कुमार को बनाया गया है । माझी मनीष पांडे मिंटू, अभिषेक प्रताप सिंह ,गोलु सिंह रिवील गंज ,भूषण सिंह एक्मा ,अरमान खान एक्मा, अर्पित राज गोलु जलालपुर, बलवंत सिंह बनियापुर, विशाल सिंह मरोड़ा, विकास सिंह सेंगर मसरख, इरफान मकेर ,विनोद कुमार पानापुर उज्जवल इशुआपुर, विवेक कुमार विजय नगड़ा ,गगन सिंह दिघवारा, शशांक कुमार परसा, गोलु सिंह तरैया, परमिंदर सिंह ,परमजीत सिंह गरखा, अमन प्रताप सिंह सदर, कुणाल सिंह सदर, गुलशन यादव, त्रिभुवन छोटू अमनोर,सौरभ कुमार गोलु लहलादपुर, प्रशांत कुमार सोनपुर ,महाराजगंज राजन सिंह विकास सिंह ,दुरौंधा अंकित सिंह, भानु प्रताप सिंह गोरियाकोठी ,राहुल सिंह ,मुकुल यादव बड़हरिया ,दीपू पांडे ,राकेश सिंह जीरादेई अजीत कुशवाहा, सुमित सिंह सिवान सदर, विनोद सिंह सरफराज अहमद ,रघुनाथपुर कृष्ण सिंह, मदन पांडे आदि बनाए गए हैं।