Tue. Apr 16th, 2024

कुलपति के कार्यकाल में शैक्षणिक अराजकता चरम पर रिशू राज सिंह

Share this News

कुलपति के कार्यकाल में शैक्षणिक अराजकता चरम पर रिशू राज सिंह

बी.बी.एन-डेस्क

सरण- आर एस ए के छात्रा इकाई के पदाधिकारियों की बैठक कार्यालय में संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता छात्रा प्रमुख शिवानी पांडे ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए आरएसए के छात्रा प्रमुख शिवानी पांडे ने कहा कि वर्तमान कुलपति के कार्यकाल में शैक्षणिक अराजकता चरम पर है। छात्र- हित में कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है ।महाविद्यालय प्रशासन विश्वविद्यालय के कोई भी आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं ।स्नातक प्रथम खंड में परीक्षा फॉर्म भरने में प्रत्येक महाविद्यालयों में अवैध वसूली किया जा रहा है । सबसे ज्यादा एफिलेटेड महाविद्यालयों में छात्र छात्राओं का आर्थिक दोहन किया जा रहा है। छात्रा सह प्रमुख रिशु राज ने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय का

शैक्षणिक माहौल कैसा है शोध करने वाले पर निर्भर करता है। लेकिन जयप्रकाश विश्वविद्यालय में तो 4 वर्षों से पीएचडी की जांच परीक्षा ही आयोजित नहीं हुई है। विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा बार-बार आश्वासन दिया जाता है। मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए जल्द पेट का आयोजन किया जाएगा। लेकिन हवा हवाई साबित होता है। महाविद्यालयों में एनएसएस की यूनिट मृतप्राय हो गया है ।खेल कैलेंडर, सांस्कृतिक कैलेंडर एवं एकेडमिक कैलेंडर पूरी तरह फेल हो गया है। शैक्षणिक माहौल को कायम करने हेतु आर एस ए की छात्रा इकाई संघर्ष करेगी। संगठन की मजबूती पर भी विस्तार से चर्चा हुआ ।विश्वविद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था कायम करने हेतु ठीक करेंगे चार काम प्रवेश, पढ़ाई, परीक्षा और परिणाम के लिए संघर्ष करने का ऐलान किया गया। बैठक में आम सहमति बनी कि विश्वविद्यालय प्रशासन एवं महाविद्यालय प्रशासन तीनों जिले के महिला कॉलेज में एक-एक एनसीसी यूनिट खोलें ताकि छात्राओं का प्रतिभा में निखार हो सके। बैठक में प्रमुख रूप दीपा, रिशु राज,दिशा कुमारी,सपना कुमारी,अंजलि कुमारी,जिया कुमारी,प्रियंका कुमारी,ममता सिंह आदि थी।