Thu. Mar 28th, 2024

हर्षोल्लास के साथ मना बनियापुर में संत शिरोमणि रविदास की जयंती माघ

Share this News

हर्षोल्लास के साथ मना संत शिरोमणि रविदास की जयंती बनियापुर में संत शिरोमणि रविदास की जयंती माघ

बी.बी.एन-डेस्क

मुर्णिमा रोज शनिवार को बनियापुर प्रखण्ड के ग्राम कामता मे हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया।जहां पर ग्रामीण बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।संत रवि दास की जीवन गाथा पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने उन्हें भारत मे भक्ति काल के संतों मे अग्रदूत बताया। साहित्य सृजन मे गद,पद और भजन उनके आज भी पढ़े और गाये जाते हैं। उनके द्वारा लिखे दोहे का उल्लेख करते हुए बिक्रम चौधरी ने कहा
“जाति जाति मे जात है जो केतन के पात। रैदास मनुष्य न जुड़ सके जब तक जाति न जात।।


जात पात जंगली लताओं के पते तरह समाज मे फैला हुआ है, जब तक जात पात खत्म नही हो जाता तब तक मनुष्य से मनुष्य का जुड़ना नामुमकिन है। जो ब्यक्ति जात पात मे विश्वास करता है वह ईश्वर भक्त ,समाज भक्त और देश भक्त नही हो सकता।परिवार के लोगों को भी आपसी भेद भाव,ईर्ष्या द्वेष लोभ लालच को त्याग कर संत रविदास जी पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया गया ताकि परिवार मे शांति शदभावना बनी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालन बनियापुर उपप्रमुख संजय कुमार राम ने किया,ब्यवस्थापक विकेश बौद्ध के साथ विजय कुमार राम,सत्यदेव भगत, शिक्षक तारकेश्वर ,भगवान राम,रितेश मांझी,डॉ कामेश्वर कश्यप अलावा सैकड़ो लोग महिला एवं बच्चे मौजूद रहे।