Sat. Sep 27th, 2025

इसुआपुर: प्रखंड के जाने-माने चिकित्सक “डॉ बी के सिंह” का आज कोरोना से निधन,

Share this News

इसुआपुर:-पिछले साल से कोरोना वायरस पूरी दुनिया को अपने जद में लेकर तबाही मचा रखा है और इस खतरनाक वायरस का असर अभी भी कम होता नजर नहीं आ रहा है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का दूसरा स्टेन इतना तेजी से फैल रहा है कि यकीन करना मुश्किल हो गया हैता बता दें कि भारत में रोजाना करीब 4 से साढ़े 4 लाख कोरोना के मामलें निकल रहे हैं और 3 से 4 हजार लोगों की इस वायरस से रोज मौत भी हो रही है। आपलोगों के जानकारी के लिए बता दें कि दो हफ्ते पहले कोरोना के चपेट में इसुआपुर प्रखंड के जाने-माने चिकित्सक “डॉ बी के सिंह” आ चुके थे। डॉ बी के सिंह का इलाज पटना में पिछले दो हफ्तों से चल रहा था जहां आज इनका इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। डॉ बी के सिंह के मौत की खबर सुन पूरे प्रखंड के लोगों में शोक की भावना देखने को मिल रही है।