Fri. Apr 19th, 2024

सारण में अंग्रेजी शराब से लदा ट्रक जप्त

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

सारण (बनियापुर )

गुप्त सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में दस चक्का ट्रक पर लदे अलग-अलग ब्रांड के तीन सौ सोलह कार्टन में रखे 2808 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।जिसकी अनुमानित कीमत दस लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है।

मामले के संबंध में बताया जाता है की मंगलवार की अहले सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच 331 से बनियापुर के रास्ते शराब की बड़ी खेप जानेवाली है।जिसको लेकर थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर पूरी सतर्कता के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।इस दौरान थाना परिसर से महज कुछ ही दूरी पर स्थित एनएच 331 स्थित ओझा ब्रदर्स पेट्रोल पंप कन्हौली के समीप सघन वाहन जांच के क्रम में चेतन छपरा की ओर से बनियापुर की तरफ एक दस चक्का ट्रक आ रही थी।

जो तिरपाल से ढका था।संदेह के आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक को रुकने का इशारा किया।जिसपर ट्रक ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर भागने लगा।जिसे पुलिस बल के सहयोग से दबोच लिया गया।जहाँ जांच के क्रम में ट्रक पर लदे एक सौ कार्टन रॉयल प्लेयर और दो सौ सोलह कार्टन किंग्स गोल्ड कुल 2808 लीटर शराब बरामद किया गया। Itसाथ ही ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।इस दौरान ट्रक,उसमें लगे जीपीएस मशीन और बरामद शराब को ज़ब्त कर थाने लाया गया।वही ड्राइवर का मोबाईल भी जब्त कर लिया गया।बताया जाता है कि शराब की खेप झारखंड प्रांत के डालटेनगंज से लाई जा रही थी।इस संबंध में गिरफ्तार ड्राइवर से गहन पुछताक्ष के बाद जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी के स्वलिखित बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है।जिसमे पंजाब के पटियाला जिले के राजपुरा थाना क्षेत्र के राजपुरा निवासी व ट्रक मालिक निशान सिंह एवं पटियाला के ही बनौर थाना क्षेत्र के ओछा खेड़ा निवासी व ट्रक ड्राइवर 50 वर्षीय मोहिंद्र सिंह को नामजद किया गया है।

बरामद शराब लोगों में बना कौतूहल का विषय

शराब की इतनी बड़ी खेप बरामद होना लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है।स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर गुफ़्तगू होती रही कि एक तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है।ऊपर से लॉक डाउन की अवधि चल रही है।जिसमे आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिये ही छूट दी गई है।ऐसे शराब की इतनी बड़ी खेप यहाँ तक कैसे पहुँच गई।लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कहाँ जा रही थी शराब।

अंग्रेजी शराब की इतनी बड़ी खेप मंगाने वाला शराब माफिया कौन है और इसे कब,कहाँ और कैसे खपानी थी,को लेकर पुलिस भी उधेड़बुन में लगी है।हालांकि इसको लेकर पुलिस द्वारा गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है।मगर शराब पहुँचने की वास्तविक स्थल और इसके पीछे कौन-कौन लोग है।इसका खुलासा होना अभी बाकी है।पुलिस बरामद मोबाइल सहित तमाम बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की अनुसंधान में जुटी है।