Sat. Sep 27th, 2025

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला मौत,पिछले माह ही हुई थी शादी

Share this News

रिपोर्ट-धर्मेन्द सिंह

  • हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

छपरा : जनता बाजार थाना क्षेत्र के लहलादपुर के ठीक सामने मुख्य सड़क पर शनिवार को एक बाइक को पीछे से आ रही एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.जिससे बाइक पर सवार महिला सड़क किनारे गिर पड़ी तथा बाइक चालक युवक ट्रक के नीचे आ गया.घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों जख्मियों को पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जख्मी युवक को मृत घोषित कर दिया,जबकि महिला का प्राथिमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया.मृतक सीवान जिला के महाराजगंज थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी गौरीशंकर प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र छठु प्रसाद के रूप में हुई है. वहीं जख्मी महिला मृतक की माँ ध्रुपपत्ति देवी है.

बताते चलें कि घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक को भगाते हुए जनता बाजार में ग्रामीण बैंक के पास खड़ीकर फरार हो गया, जबकि घटना की सूचना पर अपने दल-बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार तथा एएसआई मनोज कुमार झा ने ट्रक एवं बाइक को जब्त कर लिया। बाद में युवक के शव को अपने कब्जे में कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने पर सीओ जयशंकर प्रसाद तथा बीडीओ कमला कुमारी भी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में तहकीकात किया. मृतक के परिजनों के अनुसार उसकी शादी पिछले माह ही 30 अप्रैल को गोपालगंज के हकाम गांव की रूबी कुमारी से हुई थी.इस संबंध में जनता बाजार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है.पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में लगी है.