Wed. Apr 24th, 2024

बिहार सिंधम मनु महाराज (डीआईजी)के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट चलाने वाले , जालसाज गिरफ्तार

Share this News

फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर करता था लड़कियों से अश्लील बातें , नौकरी का झांसा करता था , पैसे का डिमांड करता था ।

सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी व बिहार में सिंघम के रूप में चर्चित आईपीएस अधिकारी मनु महाराज के नाम पर फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर एक युवक लड़कियों से अश्लील चैटिंग कर रहा था। हालांकि समय रहते नगर थाने की पुलिस ने   ‘फर्जी’ मनु महाराज को गिरफ्तार कर लिया. गरखा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी मनु को पुलिस ने धारा 419/420 और 66/67 आईटी एक्ट में गिरफ्तार किया है. दरअसल, आरोपी बीते कुछ महीनों से फेसबुक पर डीआईजी मनु महाराज के नाम से फर्जी आईडी और व्हाट्सएप पर फेक पब्लिक ग्रुप बनाकर लोगों से ठगी कर रहा था. वहीं, लड़कियों से अश्लील बातें भी कर रहा था. ऐसे में डीआईजी के आदेश पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक गड़खा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी मनु कुमार सोशल मीडिया पर डीआईजी मनु महाराज के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को प्रभावित करने की गतिविधियों में लिप्त था।आरोप है कि मनु कुमार ने फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाया और खुद को मनु महाराज बताकर कई लड़कियों से दोस्ती कर ली और उन्हें अश्लील मैसेज भेजने लगा. फेसबुक पर मनु महाराज का प्रोफाइल देख तेजी से उसके फॉलोअर बढ़ने लगे. आरोपी ने इस पॉपुलैरिटी का फायदा उठाते हुए कई लड़कियों से नौकरी दिलाने का वादा करने लगा. उनमें से कई से इसने पैसों की भी डिमांड की. लेकिन कुछ लड़कियों को इसपर संशय हुआ तो उन्होंने इसकी खबर डीआईजी मनु महाराज को दी. जिसके बाद डीआईजी के आदेश पर आईटी सेल ने इसका पता लगाया और गरखा से आरोपी मनु कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है.वहीं, डीआईजी मनु महाराज ने  बताया कि कुछ लड़कियों ने उनसे संपर्क किया था और बताया कि उनके द्वारा किसी दूसरे नंबर से अश्लील चैटिंग की जाती है. यह सुनकर मनु महाराज चौंक गए. उन्होंने उन लड़कियों द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर की जांच की तो ट्रूकॉलर एप पर पता चला कि आरोपी ने मनु महाराज नाम से प्रोफाइल बनाया है. साथ ही फेसबुक और अन्य सोशल साइट पर भी वो मनु महाराज का नाम इस्तेमाल कर लोगों से ठगी कर रहा है.

Latest News