Thu. Dec 11th, 2025

स्टूडेंट्स राइजिंग संस्था ने मनाया डॉ.भीमराव अंबेडकर साहेब का जन्मोत्सव!

Share this News

सारण:-गड़खा स्टूडेंट राइजिंग क्लब भगवानी छपरा बसंत में स्थित निःशुल्क शिक्षा केन्द्र के प्रांगण में बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती तथा साथ ही संस्था का वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमे अंबेडकर जी के फोटो पर पुष्प अर्पित किया गया और उनके बारे में जानकारियां को भी साझा किया गया!जिसमें पढ़ने वाले  छोटे छोटे बच्चो के बीच पठन पाठन सामग्री का वितरण किया गया तथा आसपास के अभिभावक एवं Student Rising के सदस्य जितेंद्र कुमार  कुमार देशराज, सुजीत कुमार,आमिर ख़ान, मंटू सनेहाल,अमित , उज्ज्वल जी , प्रवीण सागर, रौशन , सुनील, विवेक , रितु राज , अंकित बाबू , राजीव , अनीश,सोनू कुमार,रमाकांत कुमार आदि सद्स्य उपस्थित थे।