Sat. Apr 20th, 2024

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला साइकिल विरोध मार्च

Share this News

छपरा संवाददाता आनंद वर्मा की रिपोर्ट

सारण जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मोदी जी के केंद्र सरकार द्वारा  पेट्रोल डीजल घरेलू गैस एवं खाद्य सामग्री की दर की अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में छपरा नगरपालिका चौक से छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन तक साइकिल द्वारा विरोध मार्च निकाला गया । विरोध मार्च में कार्यकर्ता साइकिल पर झंडा लगाए और पैदल कार्यकर्ता हाथ में तपती लिए नितीश मुख्य प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साईकिल मार्च का नेतृत्व जिला अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह साथ में बिहार कांग्रेस कमेटी के प्रभारी झारखंड के महामंत्री रणविजय सिंह ने साइकिल चलाकर साइकिल विरोध मार्च का शुभारंभ किया। 

जिला अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी ने 7 वर्षों में अपने कोई भी वादा पूरा नहीं किया तेल की कीमत  बढ़कर ₹103 हो गई, इसी तरह घरेलू गैस की भी दाम बढ़ते जा रहे हैं , घरेलू सामग्री में सरसों तेल भी के दाम भी आसमान छू रहे हैं।  मोदी जी जब सत्ता में आए थे तब उन्होंने कहा था कि विदेशों से काला धन लाएंगे मगर आज तक एक भी रुपया विदेशों से नहीं आ सका, मोदी जी केवल चुनावी जुमला कहते हैं । जिला अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों और शोषितो परिवारों को मारने पर तुली हुई है । अगर महंगाई में पर नियंत्रण नहीं हुआ तो कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से केंद्र सरकार का लगातार विरोध करते रहेगी।

अवसर पर  शंकर चौधरी , रघुनंदन मांझी, अजय प्रताप सिंह, कन्हैया गिरी, शिवबालक सिंह, रामस्वरूप राय, केदारनाथ सिंह ,शैलेश कुमार सिंह ,अनिल कुमार सिंह, रमेश तिवारी , कादिर खान ,मीना सिंह ,तरुण तिवारी, जितेंद्र कुमार सिंह (पूर्व प्रदेश सचिव ) , मिथिलेश शर्मा, सुरेश कुमार यादव ,रंजीत कुमार सिंह, हरीश कुमार सिंह, नदीम अख्तर अंसारी, ललन कुमार सिंह, जय किशन सिंह, पप्पू यादव ,फैजल अनवर ,माली प्रसाद यादव, कन्हैया मिश्रा ,राजू सिंह , अतुल सिंह ,संदीप रौशन , राजेंद्र प्रसाद सिंह ,लालबाबू सिंह ,अरुण चौबे इत्यादि मौजूद रहे ।