Sat. Apr 20th, 2024

रोटरी क्लब ने अपना 48वां पदस्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

छपरा।रोटरी क्लब ,छपरा ने अपना 48वां पदस्थापना दिवस समारोह शहर के पार्टी क्लब में धूमधाम से मनाया । समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पीडीजी  डॉक्टर बिंदु सिंह ने शिरकत किया, जिन्होंने नव निर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन अमरेंद्र कुमार सिंह और सचिव रो हिमांशु किशोर को पदभार ग्रहण कराया। वहीं नगर विधायक रोटेरियन डॉक्टर सीएन गुप्ता भी कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।इस मौके पर पीडीजी रोटेरियन डॉ बिंदु सिंह ने रोटरी क्लब छपरा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल में भी यह क्लब काफी सक्रिय रहा है। लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को करते हुए इस क्लब ने कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है ।उन्होंने क्लब के सदस्यों को पर्यावरण सुरक्षा से जुड़े कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से करने की नसीहत दी और कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाए ,और इनकी देखभाल भी की जाए। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन पुनितेश्वर और सचिव रोटेरियन अर्चना रस्तोगी ने अपना पदभार  नए कमेटी के सदस्यों की उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सौंपा और और अपने कार्यकाल में बेहतर सहयोग करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया जिसमें बेस्ट रोटेरियन का अवार्ड रो डॉ एचके वर्मा, रो सुरेश प्रसाद सिंह और रो अमरेंद्र कुमार सिंह को दिया। रोटरी के मदद में लगातार निशुल्क डेंटल कैंप चलाने वाले रोटेरियन डॉक्टर पार्थसारथी को भी सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष रोटेरियन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि उनका मकसद मानवता की सेवा है जिसके लिए वे रोटरी क्लब से जुड़े हैं। अपने इस मकसद के लिए वह समाज के सबसे निचले तबके तक जाकर समाज सेवा करना चाहते हैं जिसमें क्लब के सभी सदस्यों का सहयोग अपेक्षित है। नवनियुक्त अध्यक्ष अपने कमेटी के सदस्यों का परिचय कराया और बेहतर सहयोग  की उम्मीद जाहिर की। सचिव रोटेरियन हिमांशु किशोर ने आने वाले पूरे साल के कार्यों को बताया और बोले कि हम लोग रोटरी क्लब के सारे कार्यो को अपने सेसन में पूरा करेंगे। इस मौके पर दो नए सदस्यों ने रोटरी की सदस्यता ग्रहण की जिनमें रोटेरियन राकेश सहाय और रोटेरियन आजाद खान का नाम शामिल है जिन्हें लैपल पिन पहनाकर सदस्यता दिलाई गई। समारोह के अंत में एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया जिस के संपादक रोटेरियन डॉ एचके वर्मा और मुख्य अतिथि डॉक्टर बिंदु सिंह ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। नवनियुक्त अध्यक्ष रोटेरियन अमरेंद्र सिंह ने डॉ देवेंद्र ओझा ,डॉ राजेंद्र कुमार,डॉ राजेश कुमार ,डॉ राजन कुमार,डॉ राजकुमार शर्मा और प्रिया रानी को रोटरी के सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।

इस मौके पर रोटेरियन सुशील शर्मा ने अध्यक्ष का परिचय प्रस्तुत करते हुए कहा कि अमरिंदर सिंह पहले से ही समाज सेवा में जुड़े हुए थे लेकिन रोटरी ने  इन्हें एक नई पहचान दी है। मुख्य अतिथि का परिचय रोटेरियन डॉ बीके सिन्हा ने प्रस्तुत किया। मंच संचालन रोटेरियन शहजाद आलम और भंवर किशोर ने किया । नई कमेटी के सदस्यों को बधाई देने के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ, कबड्डी संघ, इनरव्हील क्लब, रोटरी सारण  वेटलिफ्टिंग संघ सारण सहित कई संगठन के सदस्यों ने बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रोटरी क्लब छपरा सिटी का भी पदस्थापना किया गया जिसके तहत पूर्व अध्यक्ष इरफान आलम ने अपना पदभार संकेत रवि को सौंपा वहीं सचिव मनीष कुमार ने अपना पदभार शशि कुमार को सौंपा।रोटरी मुख्यालय शिकागों से मिले  रोटेरियन ऑफ द ईयर अवार्ड से मुख्य अतिथि के हाथों से  रो डॉ सुरेश प्रसाद सिंह को सम्मनित किया गया। प्रेसिडेंट का अवार्ड इरफान आलम को बेस्ट रोट्रैक्टर ऑफ द ईयर का अवार्ड आजाद खान को दिया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में रोटेरियन इंजीनियर सत्येंद्र श्रीवास्तव,रो  इंजीनियर अमरेश मिश्रा, रो करुणा सिन्हा, रो वरुण प्रकाश, रो नवनीत कुमार, रो ज़ीनत मसीह,रो वीणा शरण सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन सुरेश प्रसाद सिंह ने किया।